Jul 11, 2012

जूनून....


किसी को मोहब्बत का है जूनून ,
किसी को अदावत का है जूनून ,
कोई मुफलिसी का मारा हुआ ,
किसी को दौलत का है जूनून,
जाने ये कैसी है दीवानगी ,
कंधे पे लादे हुए जिन्दगी ,
भटकता हु मैं बे-सबब बे-निशान ,
मेरे साथ है मेरी आवारगी ,
कहाँ दिल जले को सुकून चाहिए ,
जूनून के लिए बस जूनून चाहिए....