Apr 12, 2022

यार प्रमोशन मुझे सपने में आता है

 यार प्रमोशन मुझे सपने में आता है

1 साल हुआ घर गए हुए,२ साल हुआ कहीं घूमे हुए

अब तो रिश्तेदार भी कोई नहीं बुलाता है

पनीर तो छोडिये अब चिकन में भी स्वाद नहीं आता है

मेरा मेनेजर मुझसे अपने घर के काम करवाता है

यार प्रमोशन मुझे सपने में आता है (1)

कंसंट्रेशन भी अब लाप्स हो जाता है

अनिद्रा, भूख की कमी, कमजोरी अब सब सताता है

दम्सराज में कोई प बोले तो पत्नी से पहले प्रमोशन याद आता है

यार प्रमोशन मुझे सपने में आता है (२)

८ बजे आना 5 बजे जाना

८ बजे आना 5 बजे जाना

ऐसी क्लियर फ़िलासफ़ी वाला बंदा भी 7:30 बजे घर जाता है

हॉटलाइन के बाद बॉस के कमरे के बाहर ही मंडराता है

बेसिर पैर के बेढंगे सवाल बस बॉस को प्रभावित करने के लिए उठाता है

यार प्रमोशन मुझे सपने में आता है (३)

इत्तू सी भी पूजा पाठ ना करने वाला अब दिन में 4 बार अगरबत्तियां जलाता है (R)

एकदम अखंड नास्तिक सा ये प्राणी अब हर मंदिर पे शीश नवाता है

सप्ताह में एक बार नहाने वाला ये जानवर अब दिन में २ बार नहाता है

यार प्रमोशन मुझे सपने में आता है (४)

रिजल्ट कब है, कब है रिजल्ट, ये पूछता था मैं अपने बच्चे से

वो अब प्रमोशन कब है प्रमोशन कब है बोलकर मुझे चिढाता है

प्यार में भी कोई किसी को ऐसे नहीं तड़पाता है

यार प्रमोशन मुझे सपने में आता है (5)

यूरो ट्रिप का सोचने वाला अब दार्जिलिंग का प्लान बनाता है

एकदम चिल रहने वाला ये बंदा अब ब्लड प्रेशर की दवाईयां खाता है

ये हीरा मूंगा पन्ना भाई सबसे भरोसा उठ जाता है

जब प्रमोशन मुझे सपने में आता है (6)

कोई मौसम आता है कोई मौसम जाता है (R)

इस सावन के अंधे को बस प्रमोशन नजर आता है

हालत ये है अब की रणवीर कपूर की पर्सनालिटी वाला ये बंदा

अब राजपाल यादव सा नजर आता है

यार प्रमोशन मुझे सपने में आता है (7)

बॉस का दिया छोटा सा टास्क भी अब अभिमन्यु का चक्रव्यूह नजर आता है

मेरा पडोसी अपने ओ ग्रेड का मुझे दम दिखाता है

मेरी तो समझ नहीं आता की

मेरा प्रमोशन देने में कंपनी का क्या जाता है

यार प्रमोशन मुझे सपने में आता है (8)

हँसते खेलते मेरा चेहरा उतर जाता है

आँखों की कोर पे एक आंसू छलक आता है 

डॉक्टर भी ना पकड़ पाए ऐसे दिल घबराता है

इस प्रमोशन के इमोशन में मेरा मोशन अटक जाता है

यार प्रमोशन मुझे सपने में आता है (9)