अनायरा जी पापा, मम्मी ,मनीष अंकल और रजनी आंटी के साथ हावड़ा स्टेशन जा रहीं थीं टैक्सी से। सब थके हुए थे तो शांति से बैठे थे पर अनायरा जी की बैटरी पूरी चार्ज थी तो वो लगातार बोले जा रहीं थीं और सवाल पूछे जा रहीं थी। ड्राइवर बाहर के ट्रैफिक से परेशां था. पापा ने अनायरा जी को बोला की बेटा रोड पे इतनी सारी गाड़ियां हैं तो अंकल (ड्राइवर) को टैक्सी चलने में दिक्कत हो रही है तो आप शांत हो जाओ।
अनायरा जी : ओह्ह अंकल को गाडी चलने में प्रॉब्लम हो रही है भीड़ के कारण ?
Me : हाँ
उसके बाद अनायरा जी ने विंडो से गर्दन बाहर निकाली और बोलीं : हट जाओ सब लोग हट जाओ हमको देर हो रही है हम लोगों को जाने दो। टेम्पो वाले अंकल हट जाओ ,रिक्शा वाले हट जाओ, पैदल वाले हट जाओ । पों पों (हॉर्न की आवाज़ )
अनायरा जी : ओह्ह अंकल को गाडी चलने में प्रॉब्लम हो रही है भीड़ के कारण ?
Me : हाँ
उसके बाद अनायरा जी ने विंडो से गर्दन बाहर निकाली और बोलीं : हट जाओ सब लोग हट जाओ हमको देर हो रही है हम लोगों को जाने दो। टेम्पो वाले अंकल हट जाओ ,रिक्शा वाले हट जाओ, पैदल वाले हट जाओ । पों पों (हॉर्न की आवाज़ )
No comments:
Post a Comment