Oct 25, 2011

मेरी दिवाली

हर तरफ दिवाली का शोर था , जिसे देखकर हमारे रूम पार्टनर ने पूछा क्या प्लान है दिवाली का । हमने सोचा की ये दिवाली कुछ अलग किया जाये । तो इस दिवाली का प्लान ये है की हम पटाखे नहीं जलाएंगे , बचपन में काफी पटाखे , फुलझड़ी ,अनार जला लिए और काफी नुकसान पंहुचा लिया पर्यावरण को अब और नहीं । तो इस दिवाली हम पटाखे नहीं जलाएंगे और इस तरह ध्वनि प्रदुषण से भी बचेंगे और पर्यावरण को भी प्रदुषण से बचा लेंगे। अगला काम हम ये करेंगे इस दिवाली की दिए जलाएंगे । हम उन सभी दोस्तों से भी बात करेंगे जिनसे काफी समय से बात नहीं हुयी । अब चूँकि हम इस दिवाली घर नहीं जा रहे हैं तो कोशिश करेंगे किसी और मित्र के परिवार के साथ समय बिताएंगे । काफी समय हो गया है किसी नए जगह घूम हुए तो कोशिश करेंगे कोई नयी जगह देखने की। कोशिश करेंगे की किसी और की दिवाली अच्छी कर सके ।

No comments: